काशीपुर में आज सायं यहां कुंडेश्वरी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित समारोह में लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने शहर के अनेक साहित्यकार,कवि व शायरों को सम्मानित किया। समारोह के शुभारंभ पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना की गई। क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने लायंस क्लब की स्थापना व अब तक किये गये सेवा कार्यों को बताया साथ ही क्लब के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी।सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विवेक राय ने लायंस क्लब की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रम के लिए प्रसन्नता जताई। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार युसुफ अली ने साहित्यकारों के सम्मान को क्लब का एक महत्वपूर्ण कार्य बताया।समारोह में सम्मानित साहित्यकारों में गंगाराम विमल, डॉ यशपाल रावत, शरीफ़ भारती, इकबाल अदीब,नदीमुद्दीन एडवोकेट,कैलाश चन्द्र यादव, डॉ पुनीता कुशवाहा, श्रीमती ममता मिश्रा,जे के कटियार,शेष कुमार सितारा,कु सुहानी अग्रवाल, ओम शरण आर्य चंचल, ज्ञानेंद्र सिंह, वेदप्रकाश विद्यार्थी, सुरेंद्र अग्रवाल, सोमपाल प्रजापति,मानक अग्रवाल,कु अंशिका जैन, डॉ राजेश विश्नोई. कु अनु श्री भारद्वाज,नवीन बिष्ट,वी के मिश्रा, विनोद भगत आदि प्रमुख हैं।वहीं पिछले चालीस साल से राष्ट्रीय पर्वों पर नियमित रूप से प्रभात फेरी निकाल रहे विमल गुड़िया को भी क्लब ने राष्ट्र भक्ति के लिए सम्मानित किया। समारोह में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डा महिपाल सिंह, डॉ सुभाष चन्द्र कुशवाहा, डॉ नीरज कुमार शुक्ला, डॉ आशा राणा, डॉ किशोर चंद्र जोशी, डॉ राघव जा, तथा डॉ संतोष कुमार पंत आदि को उनके शैक्षिक शोध लेखन व उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में संजय चतुर्वेदी, लायंस क्लब काशीपुर सिटी के सचिव हरिओम तोमर, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट,कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वतंत्र मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया आदि शामिल रहे।