डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रही ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया है. अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जुलाई थी. बुधवार तक 45 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करा लिया। इन छात्रों ने निर्धारित शुल्क जमा भी कर दिया है। वहीं, एमबीए और एमसीए में 2 हजार तो बीआर्क में 160 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
गलत डिटेल भरने वालों को राहत
ऐसे छात्र जिन्होंने CUET PG ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान एकेटीयू और पेपर कोड चयनित किया है लेकिन गलती से एमबीए और एमसीए की जगह इंजीनियरिंग भर दिया है उन्हें पंजीकरण की अनुमति दी गयी है।
वहीं, 23 जून तक नाटा की ओर से आयोजित परीक्षा में शामिल छात्र भी पंजीकरण कर सकेंगे।
अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://uptac.admissions.nic.in/ पर जाएँ