रामनगर। ईएसटीसी कानिया में कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारियों ने रामनगर के एसडीएम राहुल शाह से वेतन दिलाने की गुहार लगाई है। कर्मचारियों ने कहा है कि कैंटीन संचालक ने उन्हें वेतन नहीं दिया है। कर्मियों ने कहा कि कैंटीन संचालक लंबे समय से वेतन देने के नाम पर बहाने बना रहा है। जिस पर उप जिला अधिकारी राहुल शाह ने मामले की जांच कर वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है। वेतन की मांग करने वाले कर्मचारियों में चंदन, मनोज सिंह, प्रहलाद सिंह आदि शामिल रहे।