नैनीताल के नामी पब्लिक स्कूल नैंसी कान्वेंट स्कूल में छात्र के शोषण और शिकायत करने पर पुलिस द्वारा मामले में ठोस जांच नहीं होने पर माननीय जिला न्यायालय नैनीताल ने पुलिस को दोबारा जांच करने के आदेश दिए हैं। उक्त आदेश तनुजा कश्यप, न्यायिक मजिस्ट्रेट , नैनीताल की कोर्ट ने दिया है। मामले में पैरवी कर रहे विद्वान अधिवक्ता जयंत नैलवाल ने बताया कि राज्य बनाम जय भगवान के उक्त मामले में स्कूल में अध्ययनरत कक्षा चार के छात्र के साथ एक छात्र गुन्नूर द्वारा गलत हरकतें की गई। शिकायत करने पर स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक उसकी संस्था में कार्यरत पत्नी जो कि वार्डन पद पर थी, ने पीड़ित छात्र की बात को दबाया, जिसमें पुलिस अधिकारी द्वारा भी मामले को दबाने का प्रयास किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने पूरा प्रकरण सुनने के बाद फिर से जांच के आदेश दिए हैं।