रामनगर पीपीपी मोड अस्पताल का आगे भी निजी हाथों में ही विस्तारीकरण होने के आसार हैं,। मिली जानकारी के अनुसार 01 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा पीपीपी मोड। 30 मार्च को समाप्त हो रहा पीपीपी मोड का समय। सूत्रों के अनुसार अब आगे तीन महीने के लिए फिर से विस्तार होने के आसार। दिसंबर में हैड ओवर होना था अस्पताल, लेकिन तीन महीने के लिए मार्च तक बढ़ा दिया गया था, अब सरकारी व्यवस्था के तहत 30 मार्च को मिलने वाला था अस्पताल।