पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ हल्द्वानी में भी होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जगह-जगह लोग होली के गीतों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं रंग गुलाल लगाकर अपने गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले ना लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं ऐसे में आज हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपने सरकारी आवास में होली का भव्य आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी पत्रकार मौजूद रहे दीपक रावत ने सभी को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा होली का पर्व एकता और भाईचारे का संदेश देता है इसे शांतिपूर्ण और सौहार्द की भावना के साथ खेलना चाहिए कमिश्नर दीपक रावत ने इस मौके पर मंडल भर के सभी लोगों से शांतिपूर्वक होली खेलने की अपील की युवा होली के गीतों पर थिरकते हुए भी नजर आए कार्यक्रम में कुछ युवाओं ने उनको कंधे पर उठाते हुए नजर आए।