उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वाबलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे । श्रीमती शर्मा ने कहा कि आज महिलाएं कमजोर नहीं है वह हर क्षेत्र में निष्ठा लगन और समर्पण के साथ कार्य करते हुए अपना परचम लहरा रही है । श्रीमती शर्मा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदर्श कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में महिला उत्थान समिति द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रही थी । इससे पूर्व महिलाओं द्वारा उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा का फूलों की बड़ी माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया । बाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने अपने अपने विचार रखें l इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा ने महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश को विकास के मामले में ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य कर रही है
यहां श्रीमती शर्मा ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली निगम पार्षद प्रीति साना पूनम गुप्ता मंजू जैन सरोज रानी सरोज शर्मा रेखा देउपा कंचन मीरा विश्वास प्रिया कुसुम रूबी मिश्रा बबली प्रियंका ज्योति कीर्ति उपासना सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी l