नई दिल्ली:- भारत में करीब 3 दशक बाद इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। 71 वें संस्करण की मेजबानी करेगा । भारत देश ने आखिरी बार 1996 में इस प्रतियोगिता की थी मेजबानी।
मिस वर्ल्ड संगठन की अध्यक्ष (जूलिया माॅर्ले) ने गुरूवार को यह जानकारी दी उन्होंने कहा भारत की अनोठी व विविध संस्कृति को बाकी दुनिया के साथ साझा करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते महीने भर चलने वाले इस आयोजन में 130 देशों की सुंदरियां हिस्सा लेने जा रही हैं।