दिल दहला देने वाली वारदात : लिव इन में रह रही महिला के 100 टुकड़े कर अधेड़ ने कुत्तों को खिलाया…

Spread the love

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक वारदात सामने आई है यह‌ एक लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की उसके पार्टनर ने कटर से सौ टुकड़े किये और टुकड़ों को कुकर में पका कर कुत्तों को खिला दिया।ये वीभत्स घटना मीरा रोड इलाके की एक सोसाइटी में हुई। जहां एक महिला का शव मिला है। महिला का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ। महिला का गला रेत कर हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि महिला का नाम सरस्वती विद्या  बताया जा रहा है और वो अपने लिव इन पार्टनर मनोज साहनी के साथ रह रही थी। लिव इन पार्टनर की उम्र 56 साल है। पुलिस को शक है कि हत्या 4 जून को ही हो गई थी।

दोनों आकाशगंगा भवन  में किराए के फ्लैट में 3 साल से रह रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर महिला के लिव इन पार्टनर मनोज साने को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।इस घटना का वीभत्स पहलू यह है कि मृतका के  शरीर के टुकड़े कर कुकर में पकाए गए। आरोपी ने महिला के शरीर के टुकड़े कर कुकर में पकाए और कुत्तों को खिलाए। फ्लैट से से दुर्गंध आने पर लोगों ने शिकायत की।बता दें कि मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित गीता कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में बीती शाम तकरीबन 8 बजे सोसाइटी की एक बिल्डिंग के सातवें मंजिल के फ्लैट से महिला की लाश के कई टुकड़ों में पुलिस ने बरामद किए।रेसिडेंट्स की तरफ से शिकायत मिली थी कि फ्लैट से दुर्गंध आ रही है।

पुलिस को अभी तक यही पता चला है कि मनोज ने तीन से चार दिन पहले हत्या की ये वारदात अंजाम दी और उसके बाद आरोपी मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा जिससे उसने सरस्वती वैद्य के शव के टुकड़े किए। इतना ही नहीं फ्लैट में पुलिस ने जब ये देखा कि वहां आरोपी ने सरस्वती के शरीर के कुछ हिस्सों को कुकर में डालकर उबाला भी था। लेकिन उसने लाश के टुकड़ों को क्यों उबाला इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो सका। पुलिस का अंदाजा है कि हो सकता है कि लाश से आने वाली बदबू को कम करने और उससे बचने के लिए ही लाश के टुकड़ों को उबाल दिया। हालांकि पुलिस इस बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ये भी पता चला है कि मनोज मुंबई के बोरिवली में एक दुकान चलाता है। लेकिन उसका कारोबार क्या है, अभी ये बात निकलकर सामने नहीं आई है।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *