नोएडा सचिन- सीमा ये प्रेमी जोड़े को लेकर चारों तरफ चर्चा बटोर रही पाकिस्तान से भागकर अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर और उसके कथित प्रेमी एवं पति सचिन मीणा की तबीयत बिगड़ गई है। परिजनों की ओर से दोनों का घर पर ही इलाज कराया जा रहा है। सचिन और सीमा की तबीयत यूपी एटीएस (ATS) द्वारा हाल ही में की गई घंटों की पूछताछ के बाद बिगड़ी है।
शनिवार को प्रेम प्रसंग के मामले एवं पाकिस्तानी महिला से शादी करने के मामले में चर्चित होकर अचानक से सेलिब्रिटी बने नोएडा के सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल ने बताया है कि उसकी पुत्रवधु सीमा हैदर और बेटे सचिन मीणा की तबीयत काफी खराब है। रात से सचिन मीणा की जोरू सीमा हैदर बहुत कमजोरी महसूस हो रही है जिसके चलते वह किसी के साथ बात भी नहीं कर पा रही है। परिजनों की ओर से दोनों का घर पर ही इलाज कराया जा रहा है। चिकित्सक ने फिलहाल सीमा की कमजोरी को दूर करने के लिये उसे ग्लूकोज चढ़ाई है। जानकारी ये है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली 30 साल की सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से 13 मई को भारत में दाखिल होने के बाद नोएडा तक पहुंची थी। सीमा हैदर का कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है और भारत में ही अपने प्रेमी सचिन के साथ रहते हुए अपनी जिंदगी गुजारना चाहती है।