उधमसिंहनगर रूद्रपुर में कॉल सेंटर की आड़ में दिल्ली से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी पत्नी समेत पांच आरोपित फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।मामले में तीन आरोपित को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पकड़े गए सरगना की निशानदेही पर पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त 61 बेस फोन, 28 कीपैड फोन, 60 सिम, 22 राउटर्स, एक रिपीटर, एक सीपीयू और 194 कर्मचारियों के ज्वाइनिंग कीट बरामद किए है। बाद में पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शांतिपुरी नंबर दो निवासी खीम सिंह मेहता से साइबर ठगों ने इंश्योरेंस कंपनी की पालिसी पर बोनस का झांसा देकर 6.43 लाख की धोखाधड़ी की थी ।