एक और ट्रेन हादसा : पश्चिम बंगाल में दो मालगाड़ियां टकराई, ड्राइवर घायल…

Spread the love

Train Accident: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. जिसमें दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. जिस कारण कई डिब्बे पटरी से उतर गए । घटना रविवार सुबह करीब चार बजे ओंदा स्टेशन पर हुई। एक मालगाड़ी के ड्राइवर को चोटें आई हैं। सूचना के मुताबकि एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी।दोनों मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.क्या है पूरा मामला घटना के बाद से एरिया में सनसनी का महौल बन गया था ।आसपास गांववाले इकट्ठा होना शुरू हो गए थे।किन्हीं कारणों से एक माल गाड़ी ओंदा स्टेशन के पास स्लो हुई थी।वह अपनी दोबारा रफ्तार पकड़ती, इससे पहले पीछे आ रही दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने द्वारा मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई ।हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दोनों मालगाड़ियां खाली थीं।

हादसे की वजह क्या है

और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं, ये बात जांच के बाद पता चल पाएगा। मामले को लेकर रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं. इस दुर्घटना के कारण आद्रा मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हुआ हैं, हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक सही करना शुरू कर दिया था। आद्रा रेलवे डिवीजन इन जिलों को देता है सेवाबता दें कि आद्रा रेलवे डिवीजन (ADRA) पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में सेवाएं प्रदान करता है।इनमें पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान शामिल हैं।इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत झारखंड के 3 जिले धनबाद, बोकारो और सिंहभूम आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *