हल्द्वानी। हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा होते होते बचा। एक कार नाले में बह गयी। हालांकि चालक के पहले ही उतर जाने से कोई जनहानि नहीं हुई।दरअसल आज हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर शेर नाले में अचानक बारिश के चलते उफान आ गया। उस वक्त एक कार वहां से गुजर रही थी। नाले में पानी आने से चालक ने मौके की नजाकत को भांपते हुए पहले ही कार से उतर कर सावधानी बरती। लेकिन पानी इतना तेज था कि कार सूखे पत्ते की तरह नाले के तेज बहाव में बहती चली गई। वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए। उधर पुलिस ने फिलहाल दोनों ओर के यातायात को रोक दिया है।