काशीपुर में हर साल की तरह इस साल भी सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में शिव भक्त की लंबी-लंबी लाइने देखी गई। आज सुबह से शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर पूरे दिन भर चलता रहा श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया तथा साथ में दूध ,दही ,घी ,चंदन ,धतूरा व भांग आदि।
अर्पित किए शहर के शिवालय सहित कई शिव मंदिर में शिव की आराधना और भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। भगवान शिव के प्रिय माघ मास के सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया शिवभक्त सुबह से ही अपने आराध्या भोलेनाथ का जलभिषेक करने के लिए शिवालयों में परिवार सहित पहुंचे। इस दौरान शिव भक्तों ने”हर हर महादेव” और “ओम नमः शिवाय” के जयकारों से मंदिर समां बांध दिया और साथ में भगवान का जलभिषेक किया इस दौरान काशीपुर नगर स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर में प्रातः 4:00 /4:30बजे से भक्तों की भीड़ उमड़ी जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया।
काशीपुर के मोटेश्वर महादेव मंदिर, बासियों वाला मंदिर, नागनाथ मंदिर, गंगे बाबा मंदिर समेत नगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ी व इस दौरान शिव मंदिरों में सुबह से ही आरती और पूजा करने के लिए हाथों में पूजा का सामान बेलपत्र, गंगाजल ,दूध,शहद, रोली चावल तथा धतूरा लिए भक्त लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे। और अपने इंतजार की बारी कर रहे थे अतः आज का वातावरण भक्तिमय में वातावरण रहा।