बेंगलुरू में 26 विपक्षी दलों का लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाए जा रहे मोर्चा का नाम फाइनल कर दिया है। प्रमुख विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन यानी I-N-D-I-A फाइनल कर दिया है। हालांकि, अधिकारिक रूप से इस नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसे फाइनल कर लिया गया है।
*दूसरे दिन की मीटिंग में हुआ नाम फाइनल*
विपक्षी दलों की बेंगलुरू में हुई दो दिन की मीटिंग का पहला दिन औपचारिक ही रहा। सोनिया गांधी पहली बार विपक्षी एकता की मीटिंग में पहुंची थी। पहली मीटिंग पटना में आयोजित की गई थी। पहले दिन सोनिया गांधी की ओर से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। महत्वपूर्ण मुद्दों में गठबंधन के नाम का ऐलान भी शामिल था। मीटिंग में विपक्षी मोर्चे का नाम भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन (Indian National Democratic Inclusive Alliance) का सुझाव दिया गया। इसे ही फाइनल कर लिया गया। दरअसल, इस मोर्चे के नाम का संक्षिप्त I-N-D-I-A होगा।