G20 हुआ G21 अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिली #G20Summit

Spread the love

अब से G20 को G21 कहा जाएगा. अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई है.

भारत ने खुद को ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर स्थापित किया. अफ्रीकन यूनियन में 55 देश शामिल हैं.

पीएम मोदी ने कहा, हमने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी 20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. G20 का स्थायी सदस्य बनने पर कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी ने अपना स्थान ग्रहण किया.

अफ्रीकन यूनियन के शामिल होने के बाद अब से जी20 को जी21 कहा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *