बिहार: 1500₹ उधार लेने से दलित महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर पेशाब पीने को मजबूर किया गया…

Spread the love

पटना सिटी के खुसरूपुर में दलित महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई। दलित महिला को जातिवादियों द्वारा नग्न करके लाठी डंडों से पीटा गया। इतना ही नहीं महिला को पेशाब भी पिलाया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने दलित महिला को 1500 रुपए उधार दिए हुए थे। दलित महिला उधार नहीं चुका पाई तो गांव के प्रमोद सिंह ने दलित महिला से पैसे वसूलने का ये घिनौना तरीका अपनाया। हालांकि दलित महिला के मुताबिक उसने उधार की रकम सूद समेत प्रमोद को लौटा दी थी। मामला पटना सिटी के खुसरूपुर थाना इलाके के गांव का है, जहां महादलितों का टोला रहता है।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही :
पीड़ित दलित महिला के मुताबिक, उसने समय रहते प्रमोद के 1500 रुपए लौटा दिए थे। लेकिन नियत बिगड़ गई थी। प्रमोद बार-बार तगादे के लिए आता था और अपने आदमी भेजता था। शनिवार की सुबह प्रमोद ने मेरे साथ मारपीट की और नग्न करके गांव में घूमाने की धमकी भी दी थी. हम लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की ।

दलित महिला के साथ मारपीट, पेशाब भी पिलाया :
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित दलित महिला का कहना है कि शनिवार की रात प्रमोद और उसके साथियों ने दलित महिला को पकड़ लिया और उससे कहा की उसका पति उनकी कैद में है और उसे उनके साथ चलना होगा। वरना वह लोग मेरे पति को मार देंगे. मैं डर गई और उन लोगों के साथ चली गई। उन्होंने मुझे नग्न करके पीटा और पेशाब पिलाया।

सर पर लगी गंभीर चोट :
पीड़िता ने आगे बताया कि मुझे प्रमोद के घर ले जाया गया. यहां पर नग्न करके लाठी-डंडों से पीटा गया. प्रमोद के कहने पर उसके बेटे अंशु ने मेरे मुंह पर पेशाब किया और पिलाया भी. मारपीट में मेरे सिर पर गंभीर चोट लग गई थी. मैं किसी तरह इन लोगों के चंगुल से छूटकर नग्न हालत में ही अपने घर पहुंची थी। महिला का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने प्रमोद और अन्य लोगों पर एससी,एसटी एक्ट में केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस ने क्या जानकरी दी :
पुलिस के मुताबिक प्रमोद उनके बेटे और अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है. दलितों की बस्ती में और पीड़िता के घर पर पुलिस तैनात की गई है. मामले में जांच जारी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस ने आगे बताया कि, दबंगों द्वारा इस इलाके में गुंडा बैंक चलाया जाता है. जरूरत पड़ने पर मजबूरी में गरीब लोगों को इससे ज्यादा ब्याज पर पैसे लेने पड़ते हैं. लोगों के पढ़े-लिखे नहीं होने का यह लोग फायदा उठाते हैं और उनके ज्यादा रकम वसूल करते हैं. प्रमोद भी इसी गुंडा बैंक का सदस्य है।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *