राजधानी दिल्ली में चोरों की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। दिल्ली के जंगपुरा में ज्वैलर्स शोरूम में चोरो ने छत तोड़ कर करोड़ों की गहनों पर अपना हाथ साफ कर डाला। शोरूम मालिकों के मुताबिक, दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वैलरी गायब है। उन्होंने बताया कि वह रविवार को दुकान बंद करके गए थे तब तक कुछ भी संदिग्ध घटना नहीं हुई। वहीं, शोरूम की सोमवार को छुट्टी रखी जाती है और मंगलवार की सुबह जब हम शोरूम खोलने आए तो सभी हक्के-बक्के रह गए। शोरूम की दीवार में स्ट्रॉन्ग रूम के पास बड़ा छेद दिखाई दिया।