फिजिकल रिपोर्टिंग अब 2 अक्टूबर तक । प्रवेश 2023

Spread the love

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथि को बढ़ाते हुए दो अक्टूबर तक कर दिया है। अभ्यर्थी संबंधित संस्थान में अब दो अक्टूबर तक फिजिकल रिपोर्टिंग कर सकेंगे। अभी तक इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। लेकिन छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के जेईई मेंस के तहत बीटेक, नाटा के जरिये बीआर्क, सी यू ई टी यू जी, पीजी के एमबीए, एमसीए के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवंटित सीटों के बाद कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथि को बढ़ाया गया है। वहीं शनिवार तक 12 हजार से ज्यादा अथ्यर्थियों ने संस्थानों में फिजिकल रिपोर्टिंग किया है। जेईई मेंस के तहत बीटेक में 20999 सीट आवंटित की गयी है। बी आर्क में 118 सीट आवंटित हुई। सी यू ई टी यू जी में 2528 जबकि एमबीए व एमसीए में 1876 सीट आवंटित की गई है। अभ्यर्थी 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के घटक संस्थानों और सरकारी कॉलेजों में इंटरनल स्लाइडिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं। वहीं, बीफार्मा में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत 3151 सीटें आवंटित की गयी हैं। इसमें विश्वविद्यालय परिसर के फॉर्मेसी विभाग में 115 सीटें आवंटित की गयी है। समन्वयक प्रो0 अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि काउंसलिंग सुचारू रूप से चल रही है। कुलपति के निर्देश पर फिजिकल रिपोेर्टिंग की तिथि को बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *