दो छात्र गुटों में मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल…

Spread the love

हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव अब गुंडागर्दी के अलावा कुछ नहीं रह गया, आये दिन हल्द्वानी में छात्रों के गुटों में जमकर भिड़ंत देखने को मिलती है, चाहे हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में हो या फिर लाल बहादुर शास्त्री हल्दूचौड़, छात्रसंघ चुनाव अब केवल दिखावा रह गया है। असल में राजनीति में बेहतर विकल्प मिल सकें इसके लिए कॉलेज से ही बेहतर सोच और विचार रखने वाले छात्रों को आगे आने का मौका मिलता था। लेकिन अब छात्र संघ चुनाव केवल अराजकता के लिए रह गया है जिसमें नेता कम और गुंडे बदमाश ज्यादा पैदा होते हैं ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि वर्तमान के हालात कह रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों के बीच हल्दूचौड़ में जबरदस्त संघर्ष हुआ है, बीती रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक गुट के मुखिया युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं अन्य आधा दर्जन युवकों द्वारा दूसरे गुट के प्रत्याशी के समर्थकों के साथ-साथ वर्तमान उपसचिव देवेंद्र नैनवाल और उपाध्यक्ष भगत सिंह दरियाल को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जो कि वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है।

बिंदुखत्ता निवासी भगत सिंह दरियाल पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी विकासपुरी (बिन्दुखत्ता) द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर कहा है कि मै हल्दूचौड़ से सिंघलफार्म के रास्ते अपने मित्र देवेन्द्र सिंह नैनवाल s/o लक्ष्मण सिंह नैनवाल के साथ घर को जा रहा था रास्ते मे सिधलफार्म पर मुझे मेरे कुछ मित्र मिले जिनके साथ में बाते करने लगा, कुछ थोड़ी देर बाद तीन लोग वहाँ पर आये जिनके नाम – कमल दानू पुत्र गोपाल सिंह दानू, ललित सुयाल, कविन्दर सिंह विष्ट जिसमे से कमल दानू ने मेरे ऊपर तमंचा रखा और ललित व कविन्दर ने मुझे मारना शुरू कर दिया, उसके बाद मेरे मित्रों ने बीच बचाव किया तो 5-6 लोग और आ गये जिनके नाम कुशल जेठा, संजय टाकुली व अन्य थे, उन्होने मेरा बचाव कर रहे देवेन्द्र सिंह नैनवाल को पहले तो कमल दानू ने तमंचे की बट से मारा फिर धारधार हथियार से सर पर वार कर दिया, मेरा दोस्त वही जमीन पर गिर गया, फिर कुशल, कविन्दर, ललित आदि ने मुझे व मेरे अन्यमित्रों को भी मारा, हम सब जान बचा कर वहाँ से भागे तथा हमने 212 मे सूचना दी, मेरा मित्र देवेन्द्र सिंह नैनवाल बृजलाल हास्पिटल मे ICU मे एडमिट है, जिसकी हालत बहुत गम्भीर है।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *