काशीपुर महाराणा प्रताप चौक पर मेयर ने की सफाई, लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ…

Spread the love

काशीपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम व अन्य संस्थाओं ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
रविवार को मेयर ऊषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक पर अभियान चलाया गया। सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर लोगों को जागरूक भी किया गया।

इस दौरान पंत पार्क, मुख्य बाजार आदि स्थानों पर भी अभियान चलाने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। यहां सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, राजकुमार सिंह सेठी गुरुविंदर सिंह चंडोक आदि शामिल रहे। उधर, कोतवाली परिसर में एएसपी अभय सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां एसएसआई प्रदीप मिश्रा, होमगार्ड कमांडर दिनेश चौहान और समस्त चौकी प्रभारी शामिल रहे। वहीं लिटिल स्कॉलर्स के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वच्छांजलि कार्यक्रम मनाया गया। जहां गिरिताल के प्रारंभ से स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका चौधरी ने किया। गिरीताल क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। वहीं साईं पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मोटेश्वर मंदिर क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही स्वच्छता के प्रति सजग रहने की प्रतिज्ञा ली।

यहां प्रधानाचार्या डॉ. सौम्या बनर्जी, योगेश पांडे, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन अरोरा आदि मौजूद रहे। इधर समर स्टडी हॉल स्कूल के बच्चों ने भी विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया। वहां पर स्कूल अध्यक्षा मुक्ता सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया आदि मौजूद थे।

इधर काशीपुर राइजिंग फाउंडेशन ने श्रम सेवा दान अभियान के तहत 70 थैलों का वितरण किया। साथ ही श्रमदान किया। वहां पर राइजिंग अध्यक्ष सुधा राय समेत अन्य लोग मौजूद थे। वहीं विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन बीएस नेगी के नेतृत्व पूर्व सैनिकों ने सफाई अभियान चलाया। यूथ क्लब कुंडेश्वरी ने मालवा फार्म के पास सफाई अभियान चलाया।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *