बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी है.अब सुपरस्टार की सुरक्षा में छह पुलिस कमांडो तैनात होंगे।गौरतलब है कि पठान और जवान फिल्म के आने के बाद से ही शाहरुख़ खान सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम उठाया है।
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार को शिकायत दी थी कि उनकी फिल्में पठान और जवान के रिलीज होने के बाद से जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल के बाद उनको Y कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया था। अब महाराष्ट्र सरकार ने एक आईजी रैंक के अधिकारी को शाहरुख खान की सिक्योरिटी बढ़ाने का निर्देश दिया है।
जानकारी के हिसाब से बता दे
शाहरुख खान को दी जाने वाली सिक्योरिटी में 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और 5 पुलिसकर्मी हथियारों के साथ 24 घंटे शाहरुख खान के साथ रहेंगे। हालाँकि शाहरुख खान इस सिक्योरिटी का खर्चा खुद भरेंगे।