अलीगढ़ में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया. आरोप है कि माहौल खराब करने की कोशिश में समुदाय विशेष के लोगों ने राम बारात में पथराव किया. इतना ही नहीं तलवार से हमला भी किया. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, हिन्दूवादी संगठन के लोग गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन किया।
यह है पूरी घटनाक्रम
दरअसल जानकारी के हिसाब से , यह पूरी घटना थाना चंडोस की बताई जा रही है. यहां राम बारात निकालने के दौरान रूट को लेकर दो समुदायों में कहासुनी हो गई. भाजपा नेता जय शर्मा के मुताबिक, हिन्दू संगठन के लोगों द्वारा राम बारात निकाली गई थी. राम बारात में पुलिस प्रशासन के लोग भी शामिल थे.
हिन्दू संगठन का ये आरोप
भाजपा नेता के मुताबिक, जैसे ही राम बारात मस्जिद के सामने पहुंची, मस्जिद में से 15 से 16 लोग निकलकर बाहर आ गए. आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने तलवार से एक युवक पर हमला कर दिया. ऐसे में दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. आरोप है कि थोड़ी ही देर में मस्जिद से पथराव भी शुरू हो गया.
जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों का मलखान सिंह जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. हिन्दू संगठन के लोगों का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने माहौल बिगाड़ने की नीयत से राम बारात में पथराव किया. घटना के बाद हिन्दूवादी नेताओं ने थाना घेरकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
क्या बोले एसएसपी
पूरे मामले में एसपी सिटी ने बताया कि थाना चंडोस में राम बारात निकालने के दौरान रूट को लेकर विवाद हो गया. एक युवक के घायल होने की सूचना है. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस फोर्स और अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों को समझा दिया गया है.