केरल में ईसाइयों की एक सभा में एक के बाद एक सीरियल धमाके हुए हैं, जिसमें एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही ब्लास्ट में 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का कहना है कि सरकार घटना की जांच कर रही है. वहीं शशि थरूर ने कहा कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता बल्कि ये और ज्यादा हिंसा को जन्म देती है। एएनआई और एनएसजी को भेजा गया है इस के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने डीजीपी से बात की है, डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं और हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. वहीं हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात की है और हर संभव मदद देने का वादा किया है।