काशीपुर नगर स्थित बाबा मोटेश्वर महादेव मंदिर में देव विग्रह प्राण -प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है जो कि 3 फरवरी 2023 से शुरू हुआ है और 5 फरवरी 2023 को समाप्त होगा जिस दौरान काशीपुर नगर में 3 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकली गई इस दौरान 25 जोड़ों ने कलश लेकर मां बाल सुंदरी देवी मंदिर से इस यात्रा की शुरुआत की जोकि बाबा मोटेश्वर महादेव मंदिर में समाप्त हुई और वहीं 4 फरवरी 2023 के दिन भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है व इस यज्ञ की पूर्णाहुति 5 फरवरी को की जायेगी मघा की पूर्णिमा को यह आयोजन किया जाएंगा । काशीपुर में पहली बार सूर्य भगवान जी की मूर्ति की स्थापना होगी व इस कड़ी में लक्ष्मी जी, गणेश जी, मां काली ,भैरव देवता जी की अद्भुत प्रतिमा लगाई जाएगी । इस दौरान वाराणसी व महाकाल की नगरी उज्जैन से पंडितों को बुलाया गया है व काशीपुर पधारे हुए हैं जिन्होंने मंत्रोचारण के साथ विधि -विधान से इस भव्य आयोजन व पूजा को संपन्न करवा रहे हैं अतः 5 फरवरी को प्राण- प्रतिष्ठा के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया है जोकि दोपहर 01 से किया जायेगा। व इस दौरान समस्त यजमानों के साथ शिवभक्त एवं नागर परिवार के सदस्य शामिल होंगे ।