कारगिल युद्ध थोपने वाले पाकिस्तानी पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन…

Spread the love
पाकिस्तानी पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

दुबई। भारत पर कारगिल युद्ध थोपने वाले पाकिस्तानी पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का आज दुबई में निधन हो गया।79 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।बता दें कि भारत पर कारगिल युद्ध की योजना उन्हीं की थी।उस वक्त वह पाकिस्तान सेना के जनरल थे। युद्ध की योजना की पाकिस्तान की तत्कालीन सरकार को भनक भी नहीं लग पाई थी। यहां तक तब के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इससे अनभिज्ञ थे। कारगिल की लड़ाई का पूरा खाका उन्होंने ही तैयार किया था।जनरल मुशर्रफ ने कारगिल लड़ाई को लेकर तीनों सेनाओं के बीच खाई पैदा करने का प्रयास किया। पाकिस्तानी वायु सेना और नौसेना को मुशर्रफ की ‘जंग’ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। जब भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया तो पाकिस्तान के हुक्मरान को जनरल मुशर्रफ के ‘धोखे’ की मार का अहसास हुआ।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *