लखनऊ: 10 फरवरी 2024 को, लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में एक आध्यात्मिक और कला से भरपूर उत्सव “श्री राम अंतरिक्ष वेदशाला उत्सव” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कालेज के छात्रों और “परमार्थ,” आईईटी लखनऊ के सामाजिक क्लब के छात्रों और उसके सदस्यों की भी उत्साही भागीदारी रही,
कार्यक्रम आरंभ श्री राम, लक्ष्मण, और सीता जी की पूजा – अर्चना से हुई जिसमे कॉलेज के छात्रों के साथ साथ पमरार्थ के छात्रों ने भी श्री राम और माता सीता की पोशाक पहन कर पोशाक प्रतियोगिता में भाग लिया इसके साथ ही एक चित्र कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को श्री राम और उनके चरित्र को दर्शाता हुए चित्र बनाना था। प्रतियोगिता में छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया , तत्पश्चात सम्मानित शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में उत्सव समापन के उपरांत मिठाई वितरण किया गया। श्री राम अंतरिक्ष वेदशाला उत्सव ने न केवल संस्कृति की धरोहर का जश्न मनाया, बल्कि आईईटी लखनऊ समुदाय में एकता और कला की समीक्षा भी की। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य डॉ.नीलम श्रीवास्तव, डॉ.सत्येन्द्र सिंह, डॉ.राम चन्द्र सिंह चौहान, डॉ.अरुण कुमार तिवारी, डॉ.अजय कुमार शर्मा, अभिषेक नागर और डॉ.मानिक चंद्र भी आदि मौजूद रहे।