भारत विकास परिषद ने श्रावण के तीज पर्व की पूर्व संध्या पर परंपरा मेहंदी तीजोत्सव मेले का आयोजन किया।
मेले में हैंडलूम, शृंगार, ड्रेस, ज्वेलरी, गृह सज्जा समेत खानपान के स्टाल सजे थे। जहां लोगों ने खरीदारी कर खानपान स्टालों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेले में महिलाओं के लिए उचित मूल्यों पर मेहंदी लगाने की व्यवस्था की थी।