पिथौरागढ़- पहाड़ी सड़को में आये दिन हादसे होते जा रहे है। इस वक्त जिला पिथौरागढ़ से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के तल्लाजोहार क्षेत्र में होकरा के पास एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिरने की खबर है। वाहन में 9 लोगो बताये जा रहे है, जिसमे अधिकांश लोगों के मौत की खबर आ रही है। पुलिस, प्रशासन, मेडिकलव व एनडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर पहुची है। क्षेत्र के युवा भी बचाव का र्य में लगे हैं। खाई से शवों को रेस्क्यू करने का कार्य जारी। बताया जा रहा है मंदिर दर्शन के लिए जा रहे ये सभी लोग बागेश्वर के रहने वाले है। सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। तेजम अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।