टाइटैनिक का मलबा दिखाने अटलांटिक महासागर में गई पनडुब्बी लापता…

Spread the love

ओशनगेट एक्सपीडिशन : टाइटैनिक का मलबा दिखाने अटलांटिक महासागर में गई पनडुब्बी लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।Missing SubmarineTitanic पनडुब्बी में 24 घंटे का ऑक्सीजन है और अब कुछ ही घंटो का है। रिपोर्टस के अनुसार ओशनगेट एक्सपेडिशंस की ओर से संचालित 21 फीट लंबी पनडुब्बी रविवार को पर्यटकों को लेकर समुद्र में उतरती थी, जिसका संपर्क 2 घंटे के बाद टूट गया।इस पनडुब्बी में पाकिस्तान के अरबपति कारोबारियों में शुमार शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान के अलावा एक्शन एविएशन के अध्यक्ष हामिश हार्डिंग भी सवार थे, जिनका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग वो ही है, जिन्होंने नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाने में सहयोग किया था।

ब्रिटिश अरबपति समेत पांच लोग हैं

सवार अटलांटिक महासागर में लापता हुई पनडुब्बी में 5 यात्री सवार थे, जिनमें ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग और फ्रेंच डाइवर पॉल हेनरी नार्जेओलेट शामिल हैं इसके साथ ही ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश, पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में शुमार शहजाद दाऊद व उनके बेटे सुलेमान भी हैं।

भारत सरकार के मिशन चीता में भी शामिल थे ब्रिटिश व्यवसायी

बता दें कि हामिश हार्डिंग एक प्रसिद्ध ब्रिटिश व्यवसायी और एडवेंचरर हैं। एक्शन एविएशन के सह-संस्थापक के रूप में उन्होंने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली उड़ानों और अभियानों का आयोजन और नेतृत्व किया है। वह सितंबर 2022 में नामीबिया से भारत में चीतों को ट्रांसफर करने के लिए भारत सरकार के मिशन चीता में भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *