काशीपुर नगर निगम सभागार में काशीपुर नगर निगम समेत आठ निकायों की प्रगति और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की समीक्षा करने पहुंचे वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना तथा पुनर्गठन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस दौरान मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी को अपना संबोधन पूरा नहीं करने दिया।
दरअसल कैबिनेट मंत्री समीक्षा बैठक में आये विभिन्न निकायों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मंत्री आये हुए अधिकारियों व कर्मचारियों का परिचय ले रहे थे। इसी बीच मेयर ऊषा चौधरी अपनी बात रखने के लिए खड़ी हुई। लेकिन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बहिनजी,आप बैठ जाइये। मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि वह कुछ अपने दिल की बात नगर के विकास को लेकर रखना चाहती हैं। फिर भी मंत्री श्री अग्रवाल ने उनसे बैठ जाने का अनुरोध किया। जिस पर मेयर ऊषा चौधरी को अपना संबोधन छोड़ वापस बैठना पड़ा।मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना था कि ऐसे तो शाम तक भी समीक्षा बैठक हो पायेगी और किसी की समझ में कुछ नहीं आयेगा।