काशीपुर सीपीयू कांस्टेबल प्रणय राठी को मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित किया
ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी सी ने कई पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। जिस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी सी ने काशीपुर सीपीयू कांस्टेबल प्रणय राठी को मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित किया।
आपको बता दें कि लगातार चीमा चौराहा से ज्ञानार्थी मीडिया चौक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सैदव सीपीयू टीम तत्पर रहती हैं।
🟢🟢🟢🟢