काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईसीए एजुकेशन स्किल्स ( ICA Education Skills Kashipur) की कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में बी0कॉम0 की छात्राओं की बिजनेस अकाउन्टिंग स्किल्स से सम्बन्धित कैरियर काउन्सलिंग की गयी। इस कार्यशाला में श्रीमती सपना अरोरा , श्रीमती गुरप्रीत सोढ़ी एवं उनकी टीम ने छात्राओं को कैरियर से सम्बन्धित विभिन्न जानकारी दी।
इस अवसर पर एसो0 प्रो0 डॉ0 रमा अरोरा, डॉ0 वन्दना सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 मंगला, कु0 शिवानी साह, पवन कुमार, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।