लखनऊ: कल यानी २९ जुलाई २०२४ को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कार्य काल समाप्त हो रहा है, वह २०१९ मे इस प्रदेश की राज्यपाल बनी थी
यह कार्यकाल काफी हद तक अन्य राजपालों से अलग रहा, प्रोटोकॉल का पालन अधिक हुआ।
कल भारत के राष्टृपति द्वारा ९ राजपालों की नियुक्ति करी गयी परंतु उत्तर प्रदेश का नाम सूची मे नही था, इस कारण कयास लगाया जा रहा है कि अभी उत्तरप्रदेश मे परिवर्तन नहीं होगा।
अब कयास यह भी है की सितंबर मे केरल के राज्यपाल का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है तब उत्तर प्रदेश एवं केरल मे एक साथ नियुक्ति हो सकती है।