गणपति बप्पा मोरया से गूंजा वातावरण…

Spread the love

काशीपुर विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव आज देशभर के साथ ही काशीपुर नगर व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे विनायक चतुर्थी भी कहते हैं। हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है। आज देश भर में लोग गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं। 10 दिन तक पूजा की जाती है और ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी को मूर्ति विसर्जन किया जाता है। हालांकि, कई जगह तीन, पांच, सात या नौ दिन का आयोजन भी होता है और उसी के तहत मूर्ति विसर्जन होता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गणेश मूर्ति की स्थापना करने से पूर्व नगर परिक्रमा की जा रही है। इसी क्रम में मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर से नगर परिक्रमा का आरंभ हुआ। नगर परिक्रमा के दौरान भक्तगण गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से वातावरण को गणेशमय बनाए हुए थे। नगर परिक्रमा के उपरांत विधिवत मूर्ति स्थापित की गई। सायंकाल भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है। नगर परिक्रमा व मूर्ति स्थापना के अवसर परमां मनसा देवी समिति अध्यक्ष हिमांशु अरोरा, मंत्री राजेंद्र माहेश्वरी, मुख्य पंडा मां मनसा देवी मंदिर विकास शर्मा खुट्टू, मुकेश पाहवा, सर्वेश शर्मा, राजेश शर्मा विशाल रुहेला, हिमांशु अग्रवाल, अनुज शर्मा, विपुल शर्मा, तुषार शर्मा, पुलकित, हेमंत, श्याम अरोरा, रूपेश चौहान, शिवम, आशीष शर्मा खुट्टू, हितेश प्रजापति, सपन कुमार, संजीव शर्मा, लवी तोमर, मदन सैनी, विशाल कौशिक, पिंटू सैनी, आकाश कुमार, निधि, राधा, ममता, सुनीता, चन्दो, सुमन, देवकी, चंचल, रमा, उमा, शशि, रीता माहेश्वरी, सुशीला, प्राची, जया व दुर्गेश आदि गणेश भक्त थे। उधर, श्री बालाजी पावन धाम मंदिर कमेटी द्वारा भी नगर परिक्रमा निकाल कर गणेश मूर्ति की स्थापना की गई।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *