एशियाई खेलों के इस संस्करण में भारत ने पहला स्वर्ण(गोल्ड) जीता : हांगझोऊ एशियन गेम्स…

Spread the love

टीम इंडिया की शूटिंग तिकड़ी, दिव्यांश पंवार, रुद्रंक्ष पाटिल और ऐश्वर्या तोमर ने सोमवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. भारत के खाते में अबतक 10 मेडल आ चुके हैं. बता दें कि 19वें एशियाई गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा।एयर राइफल टीम के 1893.7 के प्रभावशाली स्कोर ने न केवल शीर्ष स्थान हासिल किया बल्कि अगस्त 2023 में बनाए गए चीन के 1893.3 अंकों के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।कुल 1890.1 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया को रजत पदक मिला. चीन 1888.2 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल करने में काफी पीछे रह गया. एशियाई खेलों हांग्जो में यह भारत का पहला स्वर्ण है।

एशियन गेम्स 2023: भारतीय शूटिंग स्क्वाड पुरुष

10 मीटर एयर राइफल: रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण

10 मीटर एयर पिस्टल: अर्जुन सिंह चीमा, शिव नरवाल, सरबजोत सिंह

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: अनीश, विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह


स्कीट: अनंतजीत सिंह नरुका, गुरजोत सिंह खांगुरा, अंगद वीर सिंह बाजवा

ट्रैप: किनान चेनाई, पृथ्वीराज टोइंडमन, जोरावर सिंह संधू

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *