देहरादून:लोक सेवा आयोग ने 56 नकलची अभ्यर्थियों की सूची जारी-देखे ब्लैक लिस्टेड नकलचीयो के नाम…

Spread the love
सूची :-1

लोक सेवा आयोग ने 56 नकलची ब्लैक लिस्टेड अभ्यर्थियों को सूची यह जारी-देखे नकलचीयो के नामआखिरकार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी, लेखपाल, एई/जेई परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले नकलची अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है एसआईटी ने ब्लैक लिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची सौंपी हैं उनमें पटवारी परीक्षा देने वाले 44 लोग हैं जबकि 12 ने लीक हुए पेपर का प्रयोग करके एई/जेई की परीक्षा दी थी। खासबात ये है कि इनमें अधिकतर हरिद्वार के हैं। हालांकि इनमें नाम बढने की संभावना है।इन सभी को अगले कुछ सालों के लिए डीबार किया जाएगा। फिलहाल इनको जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। इस सूची में पटवारी लेखपाल के 44, एई/जेई के 12 कुल 56 अथ्यर्थी शामिल हैं, जिन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.आयोग की जारी की गई सूची में पटवारी पद के लोगों में नितिन कुमार, चांदवीर, अजेय कुमार, पार्थ चौधरी, शाहरूख, विपिन कुमार, मनोज वर्मा, विशाल कुमार, डेविड कुमार, अर्जुन कुमार, राजकुमार, अजय कुमार सिंह, आदित्य परमार, चंद्रशेखर, दीपक कुमार, सौरभ सैनी, कमलेश जोशी, विनित कुमार, अंकित कुमार, अंकुश कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.इन बीस लोगों के साथ इसी सूची में शोभित कुमार, दीपक कुमार, राहुल सैनी, दीपक कश्यप, शिव कुमार, सूरज लोधी, जॉनी सिंह बगड़वाल, पिंटू, अजय कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार, नितेश कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार, केएम डिम्पल, मीनू, अनुराधा, नीशू, विक्की कुमार, मनीष और प्रमोद कुमार के नाम शामिल हैं. यह संख्या 44 छात्रों की होती है, जिन्होंने परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किया है।आयोग ने इनके अनुक्रमांक भी जारी किए हैं. इसी प्रकार संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में शैली, कार्तिकेय देव एप्रोव, अभिनव सिंह, अक्षय चौहान, आशुतोष चौहान, गोविंद सिंह, राहुल सैनी, सागर अली, मोहित कुमार, गालिब खान, नितिन कुमार, रोहित कश्यप के नाम शामिल हैं।आयोग की ओर से परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रशांत ने सूची जारी करते हुए बताया कि इन लोगों को परीक्षा से इतर कर दिया है और इन पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ताकि इस तरह के अनुसूचित साधनों का प्रयोग करने के लिए कोई सोच भी न सके।

सूची :- 2
सूची :- 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *